थी मरूभूमि सी अथाह भयावह रात्रि
पतझड़ के पत्तों सा बिखरा सन्नाटा|
ना ही कोई आहट, ना कोई रव
फिर कौन है जो मंद-मंद बढ़ा चला आ रहा!!
ना शीत के शूलों का भय,
ना तम, ना निशचरों का डर,
बढ़ा आ रहा वह एक लय में
ना जाने जा रहा है किधर||
है काँधे पर एक फटी सी झोली,
कुछ मैले वस्त्रों का अलंकार|
ना जाने क्या है उसके मन में जो
रुक गया अचनाक एक द्वार|
कुछ दस्तक सी हुई दरवाज़े पर
स्पष्ट थी स्फटिक सी वो आवाज़,
सन्नाटे की मृग-मरीचिका समझ
जिसे कर दिया गया नज़र-अंदाज़|
बढ़ चला वो आगे लाठी टेकता,
मुख पे लिए मंद मुस्कान|
अपरिचित सा एक अवसर था वो,
जो चल चुका था होने कहीं और मेहरबान||
-- सिद्धार्थ
पतझड़ के पत्तों सा बिखरा सन्नाटा|
ना ही कोई आहट, ना कोई रव
फिर कौन है जो मंद-मंद बढ़ा चला आ रहा!!
ना शीत के शूलों का भय,
ना तम, ना निशचरों का डर,
बढ़ा आ रहा वह एक लय में
ना जाने जा रहा है किधर||
है काँधे पर एक फटी सी झोली,
कुछ मैले वस्त्रों का अलंकार|
ना जाने क्या है उसके मन में जो
रुक गया अचनाक एक द्वार|
कुछ दस्तक सी हुई दरवाज़े पर
स्पष्ट थी स्फटिक सी वो आवाज़,
सन्नाटे की मृग-मरीचिका समझ
जिसे कर दिया गया नज़र-अंदाज़|
बढ़ चला वो आगे लाठी टेकता,
मुख पे लिए मंद मुस्कान|
अपरिचित सा एक अवसर था वो,
जो चल चुका था होने कहीं और मेहरबान||
-- सिद्धार्थ
No comments:
Post a Comment